कोरोना जागरूकता विचार गोष्ठि में चर्चा
मंडावा, आमजन में जागरूकता कोरोना को लेकर हो इसके लिए युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उक्त बात आज सोमवार को मंडावा में पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी की अध्यक्षता में कोरोना जागरूकता विषय पर आयोजित विचार गोष्ठि को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कही। इंजी. ढूकिया ने कहा की आमजन में जागरूकता ही कोरोना से बचाव है तथा सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें। साथ ही कहा की इस जागरूकता में युवा पीढ़ी अपनी भूमिका निभाते हुए वार्ड वाइज टीम बनाए और घर-घर जाकर लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के उपाए बताते हुए उनको जागरूक करें तथा जानकारी दे की कोरोना एक खतरनाक बीमारी है और इसकी चपेट में कही भी आ सकतें है। इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करें व साबुन से बार-बार हाथ धोयें और सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकें तथा घर में खासकर बच्चों व वृद्ध लोगो का विशेष ध्यान रखें। पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है और जिलें में रोजाना कई कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे है ऐसे में अपना व दूसरो का हम जागरूक रहकर ही कोरोना से बचाव कर सकते है। भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोपाल केडिया ने कहा की कस्बे में शुरूआत में कोरोना के मामले सामने जरूर आए थे लेकिन यहां के निवासियों की जागरूकता से अब कोई नए केस नही आए है क्योंकि लोगो की जागरूकता से ही यह संभव हुआ है और युवाओं की टीम बनाकर इसमें भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान श्रवण सैनी, दीपक, प्रमोद, नरेश, अखिलेश, नेमीचंद सैनी, महावीर शर्मा आदि उपस्थित थे।