एक अध्यापक मैथमेटिक्स में विद्यार्थियों को बना रहा है जीनियस
खेतड़ी [जयंत खाखरा ] कस्बे के चुना चौक स्थित एक निजी विद्यालय में इन दिनों अध्यापक गजानंद कुमावत अपनी माइंड पावर एकेडमी द्वारा अद्भुत कौशल से विद्यार्थियों को मैथमेटिक्स में जीनियस बनाने में लगा है। गजानंद का कहना है कि अबेकस नाम का एक इंस्ट्रूमेंट होता है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को कैलकुलेशन की विद्या सिखाई जाती है और वह बिना कागज -कलम के पलक झपकते ही कोई भी संख्या का जोड़, बाकी ,गुणा भाग ,दशमलव, परसेंटेज सभी का उत्तर दे देते हैं। साथ ही ध्यान के माध्यम से बच्चों को माइंड सुदृढ़ बनाते हुए उनको एक विशेष प्रकार की शिक्षा दी जाती है जिसकी यदि बच्चा 50 कक्षाएं ज्वाइन कर लेता है तो वह अपने आसपास के वातावरण की खुशबू से ही हर उत्तर दे देता है जैसे किसने किस कलर के कपड़े पहने हैं, उसके हाथ में क्या है ,कितने रुपए का नोट है, सामने कौन खड़ा है सब कुछ आंखें बंद करके खुशबू से ही बच्चे इसका उत्तर पलक झपकते ही दे देते हैं। कुमावत का दावा है कि यदि बच्चे यह कक्षाएं ज्वाइन कर अपने विद्यालय में अध्ययन करेंगे तो वास्तव में वे जीनियस कहलाएंगे ।इस विशेष अध्ययन -अध्यापन की कक्षा में पार्षद गजेंद्र जालंधरा ,मुकेश गुप्ता ,निखिल शर्मा, राम अवतार मेहरडा, मिट्ठू लाल भार्गव, प्रकाश फौजी व एकेडमी की संयोजक सपना कुमावत सहित कई महिला व पुरुष व बच्चे मौजूद रहे