जरूरतमंदों को करवा रहे है भोजन व राशन उपलब्ध
सूरजगढ़,[के के गांधी] इस समय समुचा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 से जुझ रहा है। भारत भी महामारी की चपेट में आने से लोग भयभीत है। महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देश के गरीब, असहाय व दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो रही है। जिसमें सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन व दानदाता भी सहयोग कर रहे है। कई सामाजिक संगठन 25 मार्च से अनवरत जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। कस्बे के जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य जनसहयोग से रोजाना करीब 500 सौ से 600 सौ लोगों को भोजन के पैकेट भिजवा रहे है, प्रधानमंत्री की अपील संकट की इस घड़ी में देश, प्रदेश में कोई भी भूखा ना सोए से प्रेरित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से जारी नेकी का आशियाना समिति रोजाना चिन्हित कर गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर रहे है। सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति भी अब तक हजारों लोगों को किट उपलब्ध करवा चुका वहीं अखिल भारतीय खटीक समाज द्वारा तैयार भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। हिन्दू युवा वाहिनी सेना द्वारा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले घुमंतु जाति के लोगों को सहयोग करने में आगे आ रहे है। ज्योंहि प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लॉक डाउन 2 की घोषणा की गई सामाजिक संगठनों के सामने आर्थिक परेशानी आने लगी इस अवसर पर भामाशाह व दानदाताओं ने आगे आकर संगठनों की सहायता करने की घोषणा की उन्होनें कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदो की सहायता के लिए वो पुरा प्रयाश करेगें व लॉक डाउन जारी रहने तक राशन सामग्री वितरित करने में सहयोग करेगें।