ताजा खबरसीकर

आपणी मानवता सेवा संस्थान ने सीआई विष्णुदत्त विश्नोई को दी श्रद्धांजलि

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी ] आपणी मानवता सेवा संस्थान की ओर से आज बुधवार को दांतारामगढ़ में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। वहीं राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टीम के सदस्यों ने सीआई की मौत के मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई तथा दोषी राजनेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की गई। इस मौके पर दांतारामगढ़ थाना प्रभारी लालसिंह सहित स्टाफ मौजूद था। इसी के साथ कोरोना काल में योद्धाओं की तरह काम कर रहे थानाधिकारी लाल सिंह यादव साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस थाने के तमाम स्टाफ को सेनेटाइजर मास्क और ग्लव्स देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके बाद में आपणी मानवता सेवा संस्थान के सदस्य दांता गवर्मेंट सीनियर स्कूल में गए जहां दाता ब्लॉक के समस्त बीएलओ, आशा सहयोगिनी और सफाई कर्मियों को टीम के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य सुरेश कुमा वर्मा को साफा पहनाकर सम्मानित किया। संस्थान के सदस्यों ने दातारामगढ़ में बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता शैलेंद्र रेवाड़ और JEN सुनील कुमावत को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया और समस्त स्टाफ को मास्क सेनेटाइजर और ग्लव्स देकर सम्मानित किया गया उनका उत्साहवर्धन किया गया। आपणी मानवता सेवा संस्थान के सदस्य श्रवण कुमार भामू ने बताया कि संस्था का एक ही उद्देश्य है सभी से मिलजुलकर सभी को साथ लेकर और महामारी में जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई जाए। सीकर में स्थित कच्ची बस्ती और भिक्षावर्ती में लिप्त बच्चो को शिक्षा से जोड़कर उनका भविष्य बनाए और जो कोरोना के रूप में अपनी जान की बाजी लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं उनका उत्साहवर्धन किया जाए।

Related Articles

Back to top button