नगरपालिका द्वारा
सरदारशहर, स्थानीय खसरा नंबर 100 में लगभग 50 बीघा भूमि को नगरपालिका द्वारा आज शनिवार को अतिक्रमण हटाकर कचरा निस्तारण के लिए आरक्षित जमीन को अपने कब्जे में लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। उक्त जमीन पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा था और इस जमीन पर कई वर्षों से स्टे चल रहा था। नगरपालिका द्वारा कई बार इस पर अतिक्रमण हटाने की कोशिश की। जिस पर अतिक्रमण करने वालों द्वारा इस पर स्टे लाया गया था। आज स्टे टूटने के साथ ही नगरपालिका ने भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर जाकर इस जमीन पर कर रखे अतिक्रमण को हटाकर जमीन अपने कब्जे में ले ली है। अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कौशिक ने बताया कि कई वर्षों से इस जमीन पर स्टे चल रहा था। स्टे टूटने के साथ ही नगरपालिका की जो कचरा निस्तारण की लिए जमीन थी। उसको खाली करवाया गया है और नगर पालिका द्वारा अपने कब्जे में ले ली गई है। जिला कलेक्टर के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। अतिक्रमणियों द्वारा अगर इसमें कोई दखल दिया जाएगा तो ऊपर लेवल के अधिकारियों के आदेश के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणियों द्वारा प्रशासन का विरोध भी किया गया। लेकिन भारी पुलिस बल के सामने अतिक्रमण करने वालों की एक भी नहीं चली। नगरपालिका ने इस जमीन पर अतिक्रमण हटाकर अपने कब्जे में ली है। कचरा निस्तारण के लिए नगरपालिका ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कचरा मंगवा कर इस जमीन पर डलवाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम रीना छिंपा, अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कौशिक, थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।