ताजा खबर

आरोपी पक्ष द्वारा हर्जाना जमा करवाने पर मिला जमानत का लाभ

विद्युत विभाग में तोडफ़ोड़ करने के मामले में

सुजानगढ़, गत दिनों रात्रि को रैगर बस्ती में विद्युत विभाग के मीटरों, ऑटो, बाईक्स व कार को तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया गया था और कुल 14 विद्युत मीटर उस वक्त क्षतिग्रस्त किये गये। मामले में आरोपी अजय पुत्र विजय ढ़ेनवाल निवासी वाल्मिकी बस्ती, विकास चांवरिया पुत्र विनोद चांवरिया, राहुल पुत्र रूपचंद ढ़ेनवाल, सुनील पुत्र शंभूदयाल सियोता, विश्वनाथ पुत्र बनवारीलाल बारवासा, पृथ्वीराज पुत्र पुखराज वाल्मिकी निवासी वाल्मिकी बस्ती सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा यह जानकारी न्यायालय को दी गई कि विद्युत विभाग के जो मीटर क्षतिग्रस्त हुए थे, उनका हर्जाना आरोपी पक्ष द्वारा जमा करवा दिया गया है, इसलिए विद्युत विभाग ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहने की जानकारी दी। वहीं न्यायालय ने सभी आरोपियों को जमानत का लाभ दे दिया।

Related Articles

Back to top button