पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के आवास से
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नूंवा रोड पर स्थित श्री आशीर्वाद बालाजी का 40वां वार्षिकोत्सव पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के आवास से पदनिशान यात्रा भजन कीर्तन के साथ निकली। पदयात्रा लिंक रोड़ से होती हुई पंचमुखी बालाजी धाम, संगम चौराहा से नूंवा ग्राम स्थित आर्शीवाद बालाजी धाम में पहुंची। इससे पूर्व पदयात्रा का पंचमुखी बालाजी धाम के पास सोहनलाल, राधेश्याम वर्मा द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। वहीं संगम चौराहे पर अशोक लडानियां, महेश लडानिया व दिनेश लडानिया सहित कई गणमान्यजनों ने स्वागत व पदयात्रियों को चाय-पानी करवाया। पदयात्रा में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, अनूूज देवकीनन्दन रिणवां, शंकरलाल गुरावा, दामोदर पचलंगिया, वेदप्रकाश पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष किशोरीलाल बील, जयदेवप्रसाद माली, महेश सीमार, विवेक गौड, कुन्दन पारीक, अशोक वर्मा, महेशगुर्जर गौड, पुरूषोतम नाई, ताराचन्द भाटी, हीरालाल कुम्हार, उमाशंकर दाधीच राजलदेसर, मोतीलाल नोहाल, सुशील हारित, ओमप्रकाश मंगलहारा, सौरभ रिणवां, निशान्त रिणवां, महावीरप्रसाद बाहणोलिया, गोपाल पारीक सहित सैंकडों गणमान्यजन व श्रद्धालुजन उपस्थित थे। मनीष रिणवां ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित वार्षिकोत्सव पर सायं मंदिर धाम मंे सुन्दरकांड का पाठ, बाबा का छप्पन भोग का प्रसाद व महाआरती सहित भजन कीर्तिन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।