झुंझुनूताजा खबर

आर्थिक पैकेज स्वागत योग्य – इंजी. ढूकिया

देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

झुन्झुनूं, भाजपा नेता व जिला परिषद सदस्य इजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कुटीर उद्योग, मजदूर और किसानों के लिए बीस लाख करोड़ के पीएम मोदी के पैकेज का स्वागत किया। इंजी ढूकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि के क्षैत्र पर फोक्स करते हुए पैकेज के संबंध में जो घोषणा की है उससे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पीएम ने आत्मनिर्भर भारत का आगाज किया है। यह किसानों और मध्यम वर्ग के लिए तोहफा हैं। भारत महाशक्ति के रूप में खड़ा होगा। इंजी. दूकिया ने आज बुधवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा कि आत्मनिर्भरता की बुनियाद पर टिका आधुनिक भारत बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प देश में नई ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होने कहा कि देश के सभी वर्गो के लिए चिंता और उन्हे विकास में भागीदार बनाने का उनका मंत्र सचमुच अद्धितीय है। यह भारत की असल पूंजी भी है। इंजी. ढूकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया के सामने विकास का एक नया मॉडल रखा है जो स्थानीयता के अधिष्ठान पर खड़ा है और देश को पुन: विश्व गुरू बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्रमिको, किसानों ,रहड़ी वालों से लेकर मध्यमवर्ग और उद्योग व्यापार जगत के विकास के लिए बीस लाख करोड़ का पैकेज आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करेगा।

Related Articles

Back to top button