चुरूताजा खबर

आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहना सीखें युवा

सात दिवसीय शिविर आरंभ

चूरू, गांव घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर आज गुरुवार को आरंभ हुआ। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) एवं युवा लेखक कुमार अजय ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कुमार अजय ने कहा कि विद्यार्थी अभी से ही अपने मन की और अपने अधिकार की बात कहना सीख लें। यदि आप अपनी बात ही अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं तो फिर आपके भीतर की किसी भी क्षमता और आपके काम का लाभ दूसरे ही लोग लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन का ऎसा समय है, जिसमें व्यक्ति कुछ भी ठान ले तो वह लक्ष्य पा सकता है, जरूरत इस बात की है कि अपना लक्ष्य तय कर एकाग्रता के साथ प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के निर्धन बच्चों के सामने संसाधनों का अभाव एक चुनौती होता है लेकिन यदि आप प्रमाणिकता और अधिकार के साथ अपनी बात पेश कर सकेंगे तो कोई भी व्यक्ति आपको संसाधन देने में खुशी महसूस करेगा। दुनिया के तमाम संसाधन आपके ही लिए हैं, यदि आप उनके लिए अपना अधिकार और अपनी जरूरत प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत कर सकें। अपने जीवन के अनुभव और संघर्षों को साझा करते हुए अजय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने मन-मस्तिष्क को बांटने वाले और मानव-मानव के बीच खाई पैदा करने वाले विचारों से व व्यक्तियों से दूर रखें। दिमाग को खुला रखें और धर्म, जाति, भाषा, रंग के आधार पर किसी प्रकार की भेद नहीं करें। यदि हम किसी व्यक्ति की पहचान धर्म, जाति, भाषा और रंग के भेद को दिमाग में रखकर करते हैं तो हम खुद ही इंसान कहलाने के काबिल लोग नहीं हैं।प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने बच्चों को प्रेरक बातें बताई और कहा कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक गतिविधियां कर इसका लाभ लें और यहां अर्जित कौशल का लाभ समाज को दें। सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि समाज सेवा से व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है। एनएसएस प्रभारी अग्नि कुमार शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल ने किया। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से कुमार अजय का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। स्वयंसेवकों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान जसवंत सिंह, सुरेंद्र सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button