वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत ही श्रेष्ठ भारत है । उन्होंने कहा कि भारत अपनी आवश्यकता की चीजें स्वयं ही बनाएगा उसे कहीं दूसरे देशों से आयात करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उपरोक्त बातें उन्होंने आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के निमित्त पार्टी के झुंझुनू जिले की बैठक में कही। उपरोक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में मुख्य वक्ता केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,उद्योग जगत से जुड़े लोगों तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा दिए गए एक लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज तथा उससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां बताई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। बैठक के आरम्भ में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने स्वागत भाषण दिया। बैठक में सांसद नरेन्द्र कुमार , सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधिच , आत्म निर्भर भारत अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ श्याम अग्रवाल , जिला महामंत्री राजेंद्र भांबू , विकास शर्मा, योगेन्द्र मिश्रा , जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, प्यारे लाल ढूकिया, विशम्बर पूनिया सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन
जयपुर संभाग के संवाद प्रभारी सी ए सुरेश गर्ग ने किया।