राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय चिराना में
झुंझुनू, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय चिराना में आज मौसमी बीमारियों और कोविड-19 से बचने का आयर्वेदिक काढा वैद्य चंद्रकांत गौतम द्वारा विद्यालय के स्टाफ को पिलाया गया। कोविड-19 से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में बताते हुए वैद्य चंद्रकांत गौतम ने इसको मौसमी बीमारियों से लड़ने में भी कारगर बताया। ज्ञातव्य है कि चंद्रकांत गौतम अनेक बार विद्यालय में आकर स्वास्थ्य वर्धक जानकारियां छात्रों और स्टाफ के कर्मचारियों को देते रहे हैं। अनेक बार चिराना ग्राम पंचायत की सभी शैक्षणिक संस्थानों में आरोग्य के कार्यक्रम करवाएं गए हैं। विद्यालय प्राचार्य शंभू दयाल शर्मा ने वैद्य को विद्यालय में आकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने व स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।