जिले में लॉक डाउन के दौरान
चूरू, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के मध्यनजर जिले में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों/ कार्मिकों/ किराना विक्रेताओं द्वारा आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाना जारी रहेगा। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से कहा है कि वे संबंधित पुलिस कार्मिकों को निर्देशित करें कि वे जिले में दूध डेयरी संचालकों/ दूध विक्रेताओं को मार्ग पर नहीं रोका जाएं, पशु आहार विक्रेताओं की दुकानों को बंद नहीं करवाया जाए तथा पशुपालकों को पशु आहार क्रय कर लाये जाने को नहीं रोका जाए। किराना विक्रेताओं की दुकानों को बंद नहीं करवाया जाये तथा संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारी द्वारा किराना विक्रेताओं को अपने स्तर पर पास जारी करने हेतु अधिकृत करें। उन्होंने कहा है कि केन्द्र/ राज्य सरकार की आवश्यक सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों एवं कार्मिकों को नहीं रोका जाए तथा दवा विक्रेताओं तथा विशेष परिस्थितियों में किसी व्यक्ति के चिकित्सकीय कार्य हेतु चिकित्सालय जाने हेतु उसे नहीं रोका जाए।