शहर में आवारा पशुओं का आतंक
सुजानगढ़,शहर में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सुबह पुराने बस स्टेंड पर एक युवक को सांड ने वार कर घायल कर दिया। सांड का शिकार हुए 21 वर्षीय युवक निर्मल सैनी ने बताया कि हमारी बस स्टेंड पर दुकान है और मैं दुकान के पास खड़ा था, तभी सांड ने हमला किया, जिससे मुझे सिर पर चोटें आईं। घायल निर्मल का निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया है। घायल के पिता पूनमचंद सैनी ने बताया कि आए दिन दुकानदारों व आम लोगों का आवारा पशु नुकसान करते रहते हैं, लेकिन प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। पूनमचंद ने बताया कि मेरी स्थानीय विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल से मांग है कि वो जल्द से जल्द शहर की गंभीर समस्या का समाधान करवाकर आम जनता को राहत प्रदान करे।
इनका कहना है – आवारा पशुओं को पकड़े जाने के लिए टेंडर किये जा चुके हैं और वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है। शीघ्र ही काम शुरू करवाया जायेगा और आवारा पशुओं को गौशालाओं में डलवाया जायेगा।- सिकंदर अली खिलजी, सभापति नगरपरिषद सुजानगढ़।