झुंझुनूताजा खबर

आयुर्वेद विभाग सीकर ने बांटे काढे के पैकेट

आयुर्वेदिक काढ़ा बढ़ाएगा इम्यूनिटी पावर

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] आयुर्वेद विभाग सीकर की ओर आज रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा भिजवाए गए काढे का वितरण किया गया। काढे का वितरण पूर्व केबिनेट मंत्री व सीकर विधायक राजेंद्र पारीक के द्वारा किया गया। काढे का वितरण का शुभारंभ सर्वप्रथम सफाईकर्मियों को किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण रोधी महा अभियान से जुड़े पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित स्वायत्त शासन विभाग के कार्मिकों को भी वितरण किया गया। इस मौके पर मिडिया से मुखातिब होते हुए वरिष्ठ विधायक पारिक ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम मे आयुर्वेद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह मेरा विश्वास है। उपनिदेशक डॉ शर्मा ने काढे की गुणवत्ता और लेने के तौर तरिके के बारे में अवगत कराया गया। आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा ने बताया कि सीकर जिले भर के लगभग 49 क्वरेंटाइन सेंटरो पर व घर घर सर्वे में लगे हुए हैं और दिनरात मेहनत करके कोरोनावायरस को हराने मे लगे हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण रोधी अभियान में चिकित्सा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आयुर्वेद विभाग सीकर के 139 आयुर्वेद डाक्टर और 86 आयुर्वेद नर्स कंपाऊंडर्स (कुल 225 का स्टाफ) दिन रात लगे हुए हैं। इस मौके पर चैयरमैन जीवण खां, परिषद कमिश्नर श्रवण विश्नोई, आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ सुरेश कुमार शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ. कैलाश शर्मा पाटोदा, उप सभापती अशोक चौधरी, पार्षद पप्पू पहलवान, जगदीश दानोदिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। काढा वितरण मे पूर्ण रूप से सोशियल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।

Related Articles

Back to top button