झुंझुनूताजा खबर

अब बिना पर्ची के भी आम आदमी मिल सकेगा जिला कलेक्टर से

नव आगंतुक जिला कलेक्टर यू डी खान ने गिनाई प्राथमिकताएं

यूथ को रोजगार उपलब्ध करवाने पर करेंगे फोकस

झुंझुनू, आज मंगलवार को नव आगंतुक झुंझुनू जिला कलेक्टर यूडी खान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अपने जिले में आने के बाद प्राथमिकताएं गिनाई। जिनमें उन्होंने बताया कि उनका पूरा ध्यान यूथ को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके इस पर रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आम नागरिक की कोई भी व्यक्तिगत समस्या है तो उसका तत्परता से वह समाधान करेंगे। उनके ऑफिस में सुबह 11:00 बजे से बिना पर्ची के ही कोई भी व्यक्ति उनसे मिल सकता है। वह उसकी समस्या का समाधान करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि जिले की जो समस्याएं हैं उनका समाधान जिला के स्तर पर ही हो जाए। साथ ही जिला कलेक्टर ने शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र अपनी प्राथमिकताएं बताई। शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और व्यवस्था में सुधार के लिए औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी डॉक्टर अस्पताल के समय लोगों को सीट पर ही उपलब्ध हो इसकी भी सख्ती से पालना करवाई जाएगी। वहीं जिला कलेक्टर मिलावट खोरो पर भी नकेल कसने में कोई कमी छोड़ने के मूड में नहीं है ।

Related Articles

Back to top button