नव आगंतुक जिला आबकारी अधिकारी ने जारी किये अधीनस्थों को सख्त निर्देश
झुंझुनू, अब जिला आबकारी अधिकारी शराब पर ओवर रेटिंग यानी अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने के मामले में सख्त नजर आ रहे हैं। हाल ही में जिला आबकारी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने वाले नूर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जिला 6 आबकारी वृत में बटा हुआ है इन सब निरीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है कि आपके क्षेत्राधिकार में अंकित मूल्य से अधिक राशि यदि किसी शराब के दुकान से वसूली जाती है तो उस पर ठोस कार्रवाई करें। साथ में चेतावनी भी दी है कि मेरे द्वारा या अन्य किसी उच्च अधिकारी के द्वारा ऐसे प्रकरण पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर आबकारी आयुक्त को भेजा जाएगा। वहीं रात्रि में 8:00 बजे बाद शराब बिक्री पर उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्देशित किया गया है रात्रि को भी गश्त की जाए और राज्य सरकार के नियमों के खिलाफ किसी भी तरह का काम पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वही शराब व्यापारी एवं अधिकारियों की मिलीभगत पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत पाई जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त सीधी कार्रवाई मेरे द्वारा की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि शराब की दुकान पर अंकित मूल्य की लिस्ट लगाई हुई नहीं मिलेगी तो भी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।