झुंझुनूताजा खबर

अब मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना मे लापरवाही करने वालों की खैर नहीं

24 से 27 जुलाई तक चलेगा सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई अभियान

झुंझुनू शहर के समस तालाब के पास स्थित कुएं में एक व्यक्ति ने लगाई छलांग

झुंझुनू, जिले में अब मास्क नहीं पहनने, खुले में थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों की खैर नहीं है जिला प्रशासन ने इसके लिए एक सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई अभियान आज 24 जुलाई से शुरू कर दिया है । जिला कलेक्टर यू डी खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की निरंतर वृद्वि को देखते हुए तथा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की वृद्वि में कमी लाने के लिये मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिये 24 जुलाई से 27 जुलाई तक संघन निरीक्षण करने एवं आवश्यकता अनुसार निवारक कार्यवाही करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिये टीमें गठित की गई है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट को नोडल अधिकारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वही झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 43 मे समस तालाब के पास स्थित एक कुएं में कल एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुए के पास ही कुछ युवक खेल रहे थे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति भागता हुआ आया और कुएं के पास चप्पल निकालकर उस में छलांग लगा दी मौके पर पुलिस को सूचना दी गई । देर रात्रि भी बॉडी को नहीं निकाला जा सका । वही आज शुक्रवार समाचार लिखे जाने तक भी कुए से शव को नहीं निकाला जा सका । थानाधिकारी कोतवाली गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि कुए में 50 से 55 फुट तक पानी था शव को ढूंढने में प्रयास किए जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button