झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अब निजी स्कूलों के शिक्षक भी लेंगें प्रायोगिक परीक्षाएं

जीवेम ग्रुप द्वारा शिक्षा मंत्री के इस फैसले का स्वागत

झुंझुनू, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर की इस वर्ष आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड परीक्षा संबन्धित कार्यों में निजी स्कूलों के शिक्षकों की भागीदारी लिया जाना संभावित लग रहा है। जानकारी देते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं मेें वीक्षण कार्य सहित सैद्धान्तिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए तथा कक्षा 12 की प्रयोगिक परीक्षाओं में निजी विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मिलित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर बोर्ड द्वारा निजी विद्यालयों के अध्यापकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन ऑनलाईन आवेदनों के पश्चात् बोर्ड द्वारा निजी विद्यालयों के अध्यापकों को भी बोर्ड परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए आंमत्रित किया जाएगा। डॉ मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। डॉ मोदी ने बताया कि विभिन्न प्राईवेट स्कूल संगठनों की ओर से गत अनेकों वर्षों से सामुहिक प्रयास किए जा रहे थे कि बोर्ड परीक्षाओं को हर दृष्टिकोण से निष्पक्ष, पारदर्शी, शुद्ध, पवित्र व ईमानदारी से भेदभाव रहित सम्पन्न किया जाना चाहिए। इस क्रम में लगातार बोर्ड तथा शिक्षा मंत्री जी को सुझाव दिए जा रहे थे, जिन्हें मानकर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। साथ ही डॉ मोदी ने कहा कि ऑनलाईन आवेदनों के लिए बोर्ड द्वारा केवल दो दिन का ही समय दिया गया है जो कि बहुत कम है। मोदी ने मांग की है कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिए कम से कम 7 दिनों का समय दिया जाना चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक योग्य, सक्षम एवं समर्थ अध्यापक आवेदन कर सकें।
डॉ मोदी ने सभी निजी विद्यालयों के अध्यापकों से आह्वान किया है कि समस्त निजी विद्यालय इस फैसले के महत्व को समझें तथा इसे अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए एवं अपना कर्तव्य मानते हुए अपने यहां से सर्वश्रेष्ठ, अनुभवी, व जिम्मेदार अध्यापकों को नियमानुसार आवेदन करवाएं तथा राजकीय सेवा के अध्यापकों के साथ मिलकर बोर्ड परीक्षाएं हर दृष्टिकोण से निष्पक्ष एवं पारदर्शी करवाने में अपनी भूमिका निभाकर बोर्ड परीक्षा की गुणवत्ता व गरिमा को उच्च स्तर पर लेकर जाएं।

Related Articles

Back to top button