आगामी 14 दिन होम क्वारेनटाइन रहने के लिए किया पाबंद
जिले भर से शनिवार 128 को किया डिस्चार्ज
सीकर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संस्थागत क्वारेनटाइन किए गए 1281 व्यक्तियों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है।सभी को निर्धारित 14 दिन पूरे होने तथा इनके सैम्पल की जांच रिपोर्ट नगेटिव आने पर विभाग की ओर से डिस्चार्ज किया गया है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से चिन्हित किए गए क्वारेनटाइन स्थानों पर विदेश से आने वाले और देश के अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले व्यक्तियों को रखा गया था प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ निर्धारित समय पर जांच के लिए उनके सैम्पल लिए गए।उनमें से जिन व्यक्तियों को 14 दिन पूरे हो गए तथा जिनके दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है, उनको डिस्चार्ज किया गया है।जिले भरसेअब तक 1281 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।शनिवार को 128 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। आगामी 14 दिन रहेंगे होम क्वारेनटाइन विभाग की ओर से संस्थागत क्वारेनटाइन से डिस्चार्ज किए गए सभी लोग आगामी 14 दिनों तक होमक्वारेनटाइन रहेंगे। इस दौरान वे घर से बाहर नहीं जाएंगे, इसके लिए उनको प्रशासन की ओर से नोटिस देकर पाबंद किया गया है साथ ही इस दौरान वे घर में परिजनों से दो मीटर की दूरी पर रहेंगे और एक ही कम रेमें रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नहीं निकलेंगे मेडिकल टीम के निर्देशों की पालना नहीं करने पर उनके खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के खिलाफ कोरोना के संक्रमण को फैलाने व आमजन के जीवन के स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डालने का आरोपी होने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया किसी शहर में अलग अलग जगहों पर बनाए गए संस्थागत क्वारेनटाइन स्थानों से शनिवार को 2 जनों को डिस्चार्ज किया गयाहैं।विभाग की ओर से जिले के आठ ब्लॉकों में बनाए गए संस्थागत क्वारेनटाइन सेंटरों से भी लोगों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।फतेहपुर के क्वारेनटाइन सेंटरसे 62, लक्ष्मणगढ़ से 43, दांता से 6, खंडेला से 6, नीमकाथाना से 9 जनों को डिस्चार्ज किया गयाहै।ये सभी लोग अगले 14 दिन तक होम क्वारेनटाइन में रहेंगे। इन को प्रशासन की ओर से नोटिस देकर पाबंद किया गया है।