जमीन मुआवजे की मांग को लेकर धरना
रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर रतनगढ़-सालासर के बीच तीन गांवों के लोग धरने पर बैठे हैं। रविवार को गांव लूंछ में भी धरना शुरू कर दिया गया है। रतनगढ़-सालासर के बीच बन रही सड़क के निर्माण के चलते किसानों के खेत व घरों की जमीन का नुकसान होगा। उक्त जमीन का बाजार मूल्य से मुआवजा देने की मांग को लेकर गांव भींचरी, सांगासर व लूंछ में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। सुबह से शाम तक उक्त धरना चल रहा है, लेकिन सांगासर को छोड़कर लूंछ व भींचरी में अभी तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।