हर बूथ पर न्यूनतम लक्ष्य बढ़ाकर 200 सदस्य कर दिया
प्रदेश में भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के अंतर्गत हर बूथ पर न्यूनतम लक्ष्य बढ़ाकर 200 सदस्य कर दिया गया है। दो दिवस को “सर्वाधिक सदस्यता दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुये जिला संयोजक सदस्ता अभियान के दिनेश धाभाई ने बताया कि इस अभियान को बूथ स्तर पर गति देने के लिए विधानसभावार प्रभारी तय किए गए हैं जो अपने प्रभार क्षेत्र के विधानसभा में बूथों पर जाकर सदस्यता अभियान को गति देंगे। झुंझुन से काशी राम गोदारा,पिलानी से विशंभर पूनिया, मंडावा से राजेश बाबल, नवलगढ़ गजाधर ढाका, खेतड़ी से पवन मावडिया, सूरजगढ़ से कैलाश मेघवाल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी। दो दिन के इस विशेष सदस्यता अभियान में यह प्रभारी बूथों पर अधिकाधिक सदस्यता करवा कर इस अभियान को चरम पर पहुंचाने का काम करेंगे। इस अभियान में पार्टी के जिला व मंडल के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी जनप्रतिनिधि आदि अधिकाधिक कार्यकर्ता शक्ति केंद्र विस्तारक के रूप में कार्य करेंगे। इन कार्यकर्ताओं को विस्तारक के रूप में 2 दिनों के अंदर-अंदर 5 से 7 बूथों तक नये सदस्य बनाने हेतु प्रवास करना है। सदस्यता संयोजक व सहसंयोजक महानुभाव इस बात की चिंता कर मंडल व मोर्चा स्तर से इन व्यवस्थाओं को सुचारू करेंगे।