चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के मेगा हाईवे पर स्थित मन्नत होटल पर 25 जून 2022 को फायरिंग और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को करीब 1 साल से फरार चल रहे आरोपी गिनड़ी दूधवाखारा निवासी सुरेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद जाट (25) को दूधवाखारा से गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि 26 जून 2022 को वार्ड 31 निवासी असलम खान ने मामला दर्ज करवाया था कि मेगा हाईवे पर मदीना कॉलोनी के पास मन्नत होटल नाम से मेरा एक होटल है। 25 जून की रात को एक बोलेरो गाड़ी और एक हुंडई गाड़ी में सवार 7-8 लड़के होटल पर आए और शराब पीने लग गए, शराब पीने से मना करने पर उक्त लोगों ने लड़ाई झगड़ा किया और होटल पर 3-4 फायर किए और होटल पर तोड़फोड़ की।इस दौरान गाड़ी में जयवीर सिंह, अभिषेक, छैलूसिंह, रवि, मानसिंह, सुरेश जाट और अन्य सवार थे। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाकी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार चल रहे सुरेश कुमार जाट को पुलिस ने सोमवार को दूधवाखारा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी सतपाल विश्नोई, एसआई गिरधारीसिंह, कॉन्स्टेबल अनिल सैनी, सुभाषचंद्र, नरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।