
पुलिस थाना बुहाना की कार्रवाई
झुंझुनू, गठित टीम द्वारा संकलित आसुचना के आधार पर प्रकरण 338/2020 धारा 138 एन आई एक्ट में न्यायालय से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारन्ट में आरोपी वांछित था। जिसको आज 16.03.2025 को स्थाई गिरफ्तारी वारन्ट में राजबीर सिंह पुत्र जतन सिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी लाम्बा पुलिस थाना बगड़ जिला झुन्झुनू को झुन्झुनू से गिरफ्तार किया गया।