आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ पुलिस ने तीन साल से चल रहे फरार स्थायी वारंटी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया हैं। दांतारामगढ़ पुलिस के अनुसार वारंटी के बारे में मुखबिर ने सूचना दी कि सरदार पुत्र रामलाल जाति बावरिया निवासी स्वामी की ढ़ाणी तन शिवभजनपुरा अपने कंधे पर बन्दूक लटकाए हुए झाड़ली तलाई बावरियों के डेरे से दांता की ओर पैदल जा रहा हैं। सूचना मिलते ही पुलिस रवाना होकर उस स्थान पर पहुंची तो सामने से एक शख्स बायें कंधे में एक टोपीदार बंदूक को लटकाए हुए आता नजर आया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको जाप्ता की सहायता से घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम सरदार पुत्र रामलाल उर्फ सीताराम जाति बावरिया निवासी स्वामी की ढ़ाणी तन शिवभजनपुरा थाना जीणमाता होना बताया। जिसे अपने पास कंधे पर लटका रखी टोपीदार बंदूक का लाईसेंस व अधिकृत अधिकारी की परमिशन पूछी तो नहीं होना बताया। जब उसकी अवैध टोपीदार बंदूक का निरीक्षण किया गया तो टोपीदार बंदूक की लम्बाई 4 फिट 5 इंच मिली। बैरल की लम्बाई 3 फिट 8 इंच हैं। उक्त आरोपी पुलिस थाना का स्थायी वारंटी है जो करीब 3 साल से फरार चल रहा था। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी हैं।