रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा नेता गिरधारी लाल खीचड़ व जांदवा सरपंच कमला खीचड़ के सुपुत्र संजय खीचड़ की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम में रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक कमलकांत कस्वां व सुनीता देवी की पुत्री दामिनी के साथ दिनांक 24/09/2023 को चूरू के सीएम पैलेस में आयोजित हुआ । सगाई का कार्यक्रम परंपरागत तरीके से हुआ, जिसमें कमलकांत कस्बा ने सगाई के नेग के रूप में 5,51000 ₹ भेंट स्वरूप दिए, जिसको गिरधारी लाल खीचड़ ने यह कह के वापस कर दिया की आपने हीरे जैसी बेटी पाल पोसकर हमारे घर बहु के रूप में भेज रहे हो, यही सबसे बड़ी भेंट है ।उन्होंने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए कहा कि दहेज जैसी कुप्रथा बंद होनी चाहिए, जिससे शादी विवाह जैसी सामाजिक परंपराओं में समाज में एक अच्छा संदेश जाए और समाज के अन्य लोग भी इस सामाजिक पहल से प्रेरणा ले सकें ।भाजपा नेता गिरधारी लाल खीचड़ ने ऐसी पहल करके एक बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरलाल सारण, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक, संगासर सरपंच हरिप्रसाद दायमा, भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया सहित उपस्थित जनों ने इस अनूठी सामाजिक पहल पर बधाई देते हुए कस्बा परिवार व खीचड़ परिवार का आभार जताते हुए अभिनंदन किया ।