चूरू, राज्य सरकार की विशेष पहल प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। राजस्व सहित विभिन्न मामलों में लोगों के वर्षों से अटके काम मौके पर ही शिविर में निस्तारित हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को सुजानगढ़ ब्लॉक की जोगलिया ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में काश्तकार मीरा कंवर, उच्छन कंवर के वारिसों ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणियां को अवगत करवाया कि ग्राम जोगलिया की रोही में दर्ज खेतों में खाता बंटवारा करवाना चाहते है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का पारिवारिक, रास्ता- सीमाज्ञान सबंधी विवाद ना रहे। इस पर एसडीएम लूणियां ने तहसीलदार प्रवीण सैनी को निर्देशित किया कि राजस्व अभिलेख अनुसार कार्यवाही करके विभाजन प्रस्ताव तैयार करें। तहसीलदार सैनी ने हल्का पटवार हरीराम पूनियां, गिरदावर विनोद सैनी और कानूनगो को तत्काल नियमानुसार विभाजन प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित कर खाता विभाजन की प्रक्रिया पूर्ण की और प्रार्थियों को नवीन जमाबंदी की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई। इस पर प्रार्थियों को एकबारगी तो विश्वास ही नहीं हुआ और फिर लम्बे समय से अटका खेतों का बंटवारा करवाने पर प्रसन्न मुद्रा में भाव विभोर होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिला प्रशासन और शिविर प्रभारी लूणियां सहित राजस्व विभाग को धन्यवाद दिया।