100 किलो आचार करवाया नष्ट
चूरू, जिले में मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने राजगढ़ के हमीरवास के सरदारपुर गांव में आचार फैक्ट्री पर कार्रवाई कर सौ किलो मिर्ची का खराब आचार नष्ट करवाया हैं। टीम ने मौके से आचार व हल्दी का नमूना लिया है। नमूना जांच के लिये जयपुर प्रयोगशाला में भिजवाया गया हैं। सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि हमीरवास के सरदारपुर गांव में संजय आचार फैक्ट्री का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आचार फैक्ट्री में मिर्च का खराब आचार ड्रम में भरा हुआ मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया ने बताया कि आचार खराब होनेे के कारण उसे नष्ट करवाया गया। इसके अलावा मौके से टीम ने आचार का एक तथा हल्दी पाउडर का एक नमूना लिया। इस दौरान आचार फैक्ट्री संचालक को साफ-सफाई करने के लिये पाबंद किया गया। इसके अलावा खुले में आचार नहीं रखने के भी निर्देश दिये गये। टीम में इस्लाम खान व चुन्नीलाल भी शामिल रहे।