उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा के निर्देशन में
झुंझुनूं, उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा के निर्देशन में ब्लॉक प्रोग्रामर दीपा राणासरिया व उनकी गठित टीम द्वारा विभिन्न ई-मित्र कियोस्कों का निरिक्षण किया गया जिसमें निर्धारित दरों से अधिक वसूली तथा अन्य विभागीय अनियमितताएं पाई गई। दीपा राणासरिया ने बताया कि इस दौरान झुंझुनू उपखण्ड क्षेत्र के 27 ईमित्र संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 4 ईमित्र संचालकों पर जुर्माना एवं 5 दिवस के लिए कियोस्क डिएक्टिवेट करने तथा 23 ईमित्र को स्थाई रूप से बंद करने की कार्रवाई की गई है।