ताजा खबरशिक्षासीकर

शीतकालीन अवकाश के दौरान संचालित निजी स्कूलों पर सीकर में कार्यवाही, झुंझुनू में बरती जाती है लापरवाही

जिला कलेक्टर ने दिए थे सख्त कार्यवाही के निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को सरकारी अवकाश में भी संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर कार्यवाही की। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू, डीईओ एलिमेंट्री लालचंद नहेलिया, डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी तथा ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ के निर्देशन में टीम गठित कर कार्यवाही की गई। जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि 5 जनवरी 2024 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश निर्धारित है लेकिन संज्ञान में आया है कि निजी विद्यालयों द्वारा इस अवधि में भी विद्यालयों का संचालन निरन्तर किया जा रहा है जो कि राजकीय निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है। ऐसी संस्थाओं के विरुद्ध बुधवार को नियमानुसार कार्यवाही की गई।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू ने बताया की बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 30 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा इनमें से आठ विद्यालयों को सरकारी आदेशों की अवहेलना कर शीतकालीन अवकाश में विद्यालय संचालित करने पर नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया की निरीक्षण के दौरान लाल बहादुर शास्त्री सीकर,रॉयल एकेडमी सी.सै.किसान कॉलोनी सीकर, आदर्श उच्च मा.वि. सीकर, गढटकनेत विद्यापीठ सी.सै.स्कूल. गढ़टकनेत, सरस्वती विद्या पीठ सी.सै. स्कूल राधाकिशनपुरा सीकर, प्रिंस लौट्स वेली स्कूल पिपराली सर्किल सीकर, नवजीवन एकेडमी वृंदावन सिटी सीकर,अन्न्पूर्णा मांवडा आरएस, कोमल मांवडा कला विद्यालय खुले पाये जाने पर नोटिस दिया गया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू, डीईओ एलिमेंट्री लालचंद नहेलिया, डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी तथा ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ के निर्देशन में टीम बनाकर इस दौरान संचालित हो रहे विद्यालयों पर कार्यवाही की गई।

निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
शीतकालीन अवकाश के दौरान संचालित हो रहे निजी विद्यालयों की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, कोई भी आमजन दूरभाष नंबर 01572 251220 एवं 9413213464 पर शिकायत कर सकता है।जिला कलेक्टर स्वामी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर को निर्देशित किया की अपने कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर ऐसी संस्थाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर प्रतिदिन की रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button