अजीतगढ़ उप जिला अस्पताल के पीएमओ तथा खाटूश्यामजी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को 17 सी.सी.ए नोटिस जारी
सीक, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर डॉ. ओ.पी. वर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, उप जिला अस्पताल अजीतगढ़ तथा विशाल यादव अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खाटूश्यामजी को 17सी.सी.ए नोटिस जारी किये है।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. ओ.पी. वर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उप जिला अस्पताल अजीतगढ़ को 28 अप्रेल को उनके द्वारा किये गये अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल के दवा वितरण केन्द्र पर स्वीकृत डीडीसी 4 के बजाय 2 संचालित होने, डीडीसी काउन्टर प्रथम के स्थान का चयन अनुपयुक्त पाये जाने एवं मरीजों के कतार के लिए स्थान व छाया का अभाव पाए जाने पर और डीडीसी स्टोर कक्ष का निरीक्षण करने पर दवाओं का रख-रखाव व्यवस्थित नहीं पाये जाने तथा दवाओं के कार्टून इधर-उधर बिखरे पाये गये। भण्डार कक्ष में रेंक, आलमारियों का अभाव होने, ब्लड स्टोरेज यूनिट के निरीखण करने पर लाईसेंस अवधिपार पाया गया एवं 10 मार्च 2020 के पश्चात यूनिट द्वारा रक्त का आदान-प्रदान नहीं करने व आई.सी.यू. बंद, अक्रियाशील पाये जाने तथा उपलब्ध संसाधनों पर धूल जमी पायी गयी एवं एयर कंडीशनर का अभाव के साथ ही लैबर रूम का वॉशबेसन का नल खराब पाया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में ऑपरेशन थियेटर में सीआर्म मशीन पर धूल जमी पाई गई तथा संस्थान में हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं निश्चिेतन विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध होने के पश्चात भी सीआर्म मशीन का उपयोग नहीं होना पाया गया जबकि यह मशीन पिछले वर्ष लगातार उपयोग में भी ली गई है। ओटी टेबल व अन्य उपकरण अस्त-व्यस्त पाये गये एवं संस्थान में 5 सर्जन(हड्डी,स्त्री-रोग, सामानय सर्जन) एवं निश्चेतन विशेषज्ञ होने के बावजूद भी संस्थान में शल्य चिकित्सा के केस नंगण्य है एवं शल्य चिकित्सा की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई । चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत संस्थान की आईपीडी के अनुसार चिरंजीवी योजना में बुक किये गये पैकेज की संख्या काफी कम पाई तथा संस्थान में विशेषज्ञता के अनुसार बुक किये जा सकने वाले पैकेज की पूर्ण जानकारी उपस्थित स्टॉफ एवं चिकित्सकों को नहीं होना पाया गया।
डॉ. अशोक कुमावत फिजीशियन के कक्ष में टॉयलेट गन्दे एवं संस्थान में सफाई व्यवस्था के हालात खराब पाये गये तथा डॉ. विजय सैनी , स्त्री रोग कक्ष में बिजली के तार झूलते हुये पाये गये। संस्थान में सफाई ठेका कर्मचारी उपस्थित नहीं पाये गये, आर.जी.एच.एस. मरीजों को दी जा रही निःशुल्क दवाओं के वाउचार अव्यवस्थित पाये गये तथा सामान, मरीजों के केश वाउचर, रिकॉर्ड नहीं पाया गया एवं भण्डार में उपलब्ध जैनेरिक दवाईयों की सूची का डिस्पले उपयुक्त स्थान पर नहीं पाया गया। उपलब्ध बैड अव्यवस्थित एवं गंदे पाये गये। अस्पताल में दिखाने आये मरीज विनोद कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय लादूराम बुनकर निवासी पीथलपुर को एम.एन.डी.वाई योजना के अन्तर्गत उनके बच्चे को पेट दर्द, दस्त नाक से रक्त स्त्राव के लिए चिकित्सक द्वारा जैनेरिक दवा- मट्रोनिडाजोल, डाईसाईक्लोमिन लिखी गई जो कि संस्थान में फार्मासिस्ट द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई जिसके लिये मरीज के परिजन को 260 रूपये खर्च करने पड़े। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन राजेन्द्र सैनी पुत्र फूलचंद सैनी केरी की ढाणी अजीतगढ़ के द्वारा चिकित्सक द्वारा लिखी गई जैनेरिक दवा नार्मल सैलाईन, इंजेक्शन मेट्रोनिडाजोल को वार्ड प्रभारी नर्सिंग कार्मिक द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया गया और मरीज के परिजन को 60 रूपये खर्च करने पड़े जिससे संस्थान में पाई गई अव्यवस्थाएं एवं अनियमिताएं कर्तव्य के प्रति उदासीनता का परिचायक होने के कारण 17सी.सी.ए. का नोटिस जारी किया गया है।
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि विशाल यादव, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका खाटूश्यामजी 7 फरवरी 2022 को उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ द्वारा नगर पालिका कार्यालय खाटूश्यामजी का औचक निरीक्षण करने पर अनुपस्थित पाये गये। जिसके संबंध में उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ द्वारा कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जिसका जवाब आदिनांक तक अप्राप्त है जो अनुशास्नहीनता का परिचायक है। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान विभागीय समीक्षा में न्यून प्रगति रिपोर्ट एवं आवासीय पट्टो की संख्या न्यून होने के कारण उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ द्वारा 3 दिसम्बर 2021 को आपकों नोटिस जारी किया गया है जिसका जवाब भी अप्राप्तहै।
इसी प्रकार फाल्गुन मेला 2022 की तैयारियों की समीक्षा के लिए 25 फरवरी 2022 को खाटूश्यामजी में निरीक्षण के समय आपकों कार्य योजना सहित उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने के बावजूद निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे जो राजकार्य के प्रति उपेक्षा का घोतक है। खाटूश्यामजी कस्बे में लम्बे समय से नो पार्किंग जोन समाप्त करना एवं अवैध रूप से संचालित पार्किंग स्थलों का बिना किसी नगर निकाय कर अधिरोषित न किया जान स्पष्ट रूप से राजस्व अपवंचना का घोतक है। कस्बा खाटूश्यामजी में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओ के आगमन के दृष्टिगत कस्बे में साफ-सफाई, उचित पार्किंग व्यवस्था के लिए बार-बार स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इन व्यवस्थाओं में गंभीर अनियमितताओं के लिए तथा दौराने निरीक्षण खाटूश्यामजी मुख्य कस्बे व अन्य स्थानों पर गंदगी व कचरे के ढेर लम्बी समयावधि से पड़े होना पाया जाने एवं नगर पालिका स्तर की व्यवस्थाओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना एवं उपेक्षापूर्ण रवैया तथा बार-बार उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, राजकार्य के प्रति उपेक्षा व पर्यवेक्षणीय लापरवाही एवं गंभीर अनियमितताओं के कारण 17 सी.सी.ए. नोटिस जारी किया गया है।