छह सैम्पल जांच के लिए जयपुर भेजे
सीकर, खाटूश्याजी के मेले में मिलावटी खाद्य वस्तुओं की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने दो दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और जांच के लिए छह सैम्पल लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि विभाग की ओर से श्रद्वालुओं को खाटू मेले में शुद्व खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने मेला क्षेत्र में दो दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच के सैम्पल लिए। सभी सैम्पलों को जयपुर प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि मेला क्षेत्र में मावा का एक, मावा पेडा के दो, घी का एक और दूध व घी का एक एक सैम्पल लिया गया। खाद्य वस्तुओं की जांच के दौरान व्यापारियों को साफ सफाई रखने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने और मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं बेचने की हिदायत दी गई।