खाद्य वस्तुओं के चार सैम्पल लिए
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत शुक्रवार को सीकर शहर में कार्रवाई कर खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए गए। वहीं खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया शुक्रवार को विभाग के एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने सीकर शहर के घंटाघर क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान जैसूनाथ मावा भण्डार के यहां मावा का एक सैम्पल लिया गया। वहीं 10 किलो खराब मावा नष्ट करवाया गया। वहीं सोनू एंड कम्पनी के यहां से घी, न्यू जोगाणी कम्पनी के यहां से घी और डोरवाल फलोर मील के यहां से बेसन का सैम्पल लिया गया। सभी नमूनों का जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।