ताजा खबरसीकर

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 15 कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत

सीकर, प्रशिक्षण प्रभारी एवं सहायक कलेक्टर दमयंती कंवर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण राजकीय विज्ञान महाविद्यालय फतेहपुर रोड सीकर और श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड सीकर में जारी है। बुधवार को कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें पिकेश कुमार व्याख्याता राउमावि कसवाली, विनोद कुमार व्याख्याता राउमावि बीबीपुर, राजकुमार तंवर प्रधानाचार्य रामउमावि गाडोदा, अरविन्द भास्कर प्रधानाचार्य राउमावि लालासी, अनिल कुमार जांगिड़ व्याख्याता रामउमावि बेसवा, सुरेन्द्र कुमार जोशी व्याख्याता राउमावि पालड़ी, भंवर सिंह सिहाग अध्यापक राउमावि केरपुरा, महेश जाखड़ एडीओ पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, आनन्द वरिष्ठ शिक्षक राउमावि बासनी, राजीव गुप्ता व.सहा. महात्मा गांधी राज. वि. छाजा की नांगल, विजय सिंह प्रबोधक राउप्रावि नानगवास, सुनील कुमार सिसोदिया अध्यापक राप्रावि चन्द्रभागा खरनाली, रामनिवास सैनी हैंडपम्प मिस्त्री पंचायत समिति नीमकाथाना, रासु अमित पुरोहित प्र.सहा. राउमावि रोलसाहबसर, अशोक कुमार सैनी चतुर्थ श्रेणी कार्मिक अधीक्षण अभियन्ता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक सीकर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

Related Articles

Back to top button