चुरूताजा खबर

भाजपा के सक्रिय सदस्यों का हुआ स्वागत सम्मान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सूर्य सिनेमा के सामने गुरुवार को भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सदस्यता की रसीद काटकर सदस्य बनाया गया ।भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईमानदार और कुशल नेतृत्व में आज राष्ट्र आगे बढ़ रहा है, साथ ही भाजपा का परचम भी पूरे भारत वर्ष में लहरा रहा है, हम सब कार्यकर्ता भाजपा के लिए मरते दम तक काम करते रहेंगे ।इंदौरिया ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है जिसका छोटा सा उदाहरण रतनगढ़ की नगरपालिका है, जिसमें आए दिन भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, जिसे शहर की आम जनता लगातार देख रही है ।
इस अवसर पर सक्रिय सदस्य बने भाजपा कार्यकर्ताओं का दुपट्टा व मुंह मीठा करवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर कम्मा, वरिष्ठ नेता रमेश कुमार पारीक, मोहनलाल बबेरवाल, शंकर लाल कम्मा, भरत सैनी, हनुमान बारवाल, मनोज हारित, अनूप पीपलवा, ओमप्रकाश जांगिड़, शंकर स्वामी, नारायण दायमा, पूरणमल दादरवाल, पवन तिवारी, राजीव मंगलहारा, परमेश्वर प्रजापत, पूरणमल गोदारा, श्रीकृष्ण सैनी, कालूराम भार्गव, लीलाधर प्रजापत, गोपाल प्रसाद हारित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पार्षद रामकिशन माटोलिया ने किया ।

Related Articles

Back to top button