
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] हिंदू नवसंत्सवर के आगमन पर रविवार को सनातनी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा रैली निकाली गई। शाम साढ़े चार बजे श्रीतालवाले बालाजी मंदिर से शुरू हुई रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर शाम श्रीतालवाले बालाजी मंदिर पहुंची। रैली में राम दरबार की झांकी भी सजाई गई। रैली में युवा भक्ति गीतों व जोशिले नारों पर नाचते-गाते व झूमते हुए चल रहे थे। भगवा रैली का कई जगहों पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। रैली बस स्टैंड सर्किल, अशोक स्तंभ, हनुमान पुस्तकालय, गढ़ चौराहा, मेहंदीपुर बालाजी व शीतला रोड़ होते हुए श्रीतालवाले बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंची। शहर के कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों एवं व्यापारियों ने रैली का स्वागत किया तथा पेय पदार्थ पिलाया। रैली में शामिल युवाओं ने लगभग तीन किलोमीटर का सफर पूरा किया तथा रैली में सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुई, जिनमें से कुछ युवा अपने वाहनों पर, तो कुछ लोग पैदल चल रहे थे। रैली को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे। डीवाईएसपी अनिल कुमार, सीआई दिलीपसिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता रैली के साथ चल रहा था। भगवा रैली को लेकर शहर में कई स्थानों पर स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं। रैली में देवादास महाराज, सुखनाथ महाराज, साध्वी हेमलता बाई, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, कांग्रेस नेता अरविंद चाकलान, भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया सहित काफी संख्या में साधु-संत व आमजन उपस्थित थे।