झुंझुनूताजा खबर

प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक

सूरजगढ़, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में गाँधी कृषि फॉर्म सूरजगढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2024 एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर गहनता से चर्चा हुई। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। अबकी बार भी शिक्षा, चिकित्सा, शांति, न्याय, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, लेखन व साहित्य, पत्रकारिता, योग, संगीत, नृत्य कला, स्वच्छता और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम संभवतया सितंबर माह में आयोजित किया जायेगा। अगली बैठक में कार्यक्रम का समय और स्थान निर्धारित किया जायेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर चयन समिति का गठन किया जायेगा। चयन समिति द्वारा जून माह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। कार्यक्रम में ईमानदार अधिकारी व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश प्रयागराज से कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होकर आदर्श समाज समिति इंडिया महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा दीपशिखा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने का सुझाव दिया। बैठक में शामिल लोगों ने रेनू मिश्रा दीपशिखा की बात पर अमल करते हुए विभिन्न क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया और विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने पर भी सहमति जताई। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा। फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारों और मुंबई के कलाकारों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले कलाकारों का विशेष सम्मान किया जायेगा। बैठक में समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, राम सिंह, चाँदकौर, धर्मपाल गाँधी, उम्मेद सिंह शिल्ला, राजेंद्र कुमार गाँधी, विकास कुमार, सुनील गाँधी, अमित कुमार, माहिर गाँधी, दिनेश, रवि कुमार, अंजू गाँधी, पिंकी, हर्ष गाँधी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button