अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुजानगढ़ भागीरथ साख ने
चूरू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर का शुक्रवार शाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुजानगढ़ भागीरथ साख ने अवलोकन किया। एडीएम ने गत पंद्रह माह में विद्यालय की अभूतपूर्व उपलब्धियों,भौतिक व शैक्षिक विकास के बारे में विस्तृत से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों,ग्रामपंचायत व भामाशाहों के संयुक्त प्रयासों से विद्यालय को इस ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए सभी की सराहना की। विद्यालय में वर्तमान में ग्राम पंचायत द्वारा व मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कक्षा कक्षों का अवलोकन किया तथा विद्यालय में पेयजल, फर्नीचर, वृक्षारोपण, तम्बाकू मुक्त अभियान सहित अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। ग्रीष्मावकाश में चल रहे समाजसेवा शिविर के दौरान गांव के सार्वजनिक स्थानों की सफाई व सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जागृति अभियान को को अनुकरणीय बताया। उन्होंने एक माह से पैंतालीस डिग्री से अधिक तापमान में भी सैकड़ो पेड़,पौधों व लॉन को हरा भरा रखने के लिए विद्यालय स्टाफ व विद्ययर्थियों की सराहना की। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अवगत करवाया की लगभग एक वर्ष पूर्व यह विद्यालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में था जो आज राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय का पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। ग्राम पंचायत व भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय विकास के लगातार काम करवाए जा रहे हैं तथा निश्चित रूप से आगामी वर्षों में यह विद्यालय न केवल भौतिक बल्कि शैक्षणिक स्तर में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करता रहेगा। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य बजरंगलाल शर्मा,बलवंत सिंह राठौड़, नारायणराम मेघवाल,भंवर लाल प्रजापत,बाबूलाल मेघवाल आदि भी उपस्थित रहे।