Breaking Liveझुंझुनूताजा खबर

एडीईओ महला ने न्यायालय के आदेश से किया कार्यग्रहण

गत दिनों महला ने डीईओ सेकंडरी ऑफिस में डीईओ व उसके मातहतों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध किया था आमरण अनशन

झुंझुनू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुन्झुनू कार्यालय के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने न्यायालय सिविल सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेश से शनिवार को अपने पद पर वापस कार्यग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने एक आदेश जारी कर महला को आदेशों की प्रतीक्षा में एपीओ कर मुख्यालय चूरू कर दिया था। इस आदेश के विरुद्ध महला ने रेट जयपुर में अपना वाद दायर कर अपना पक्ष रखा कि मुझे स्थानांतरण पर प्रतिबंध काल मे नियम विरुद्ध एपीओ किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों महला ने डीईओ सेकंडरी ऑफिस में डीईओ व उसके मातहतों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमरण अनशन शुरू किया था। तत्कालीन जिला कलेक्टर ने उनका अनशन तुड़वाते हुए उपखण्ड अधिकारी को जांच हेतु आदेशित किया था। महला का कहना है कि उसी जांच को प्रभावित करने व और अनियमतिताये उजागर होने के डर से षड्यंत्र पूर्वक उनकी गलत रिपोर्ट निदेशक को प्रेषित कर एपीओ करवाया गया था।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला का कहना है कि –
मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद्र ढाका,प्रशासनिक अधिकारी सुरेश भामू व कुछ अन्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार सम्बन्धी आवाज उठाने पर मुझे बार बार नोटिस देकर प्रताड़ित किया गया,जब मैं हारकर अनशन पर बैठा तो कलेक्टर साहब ने मेरी बात सुनी और तत्काल एसडीएम को जांच सौंपी पर तीन महीने से वो जांच भी नही होने दी जा रही है और इस बीच निदेशक को मेरे बारे में गलत रिपोर्ट देते हुए मुझे एपीओ करवाया गया। मैं अब जल्दी ही निदेशक से मिलकर सही तथ्यों से अवगत करवाऊंगा व डीईओ सेकंडरी कार्यालय के भ्र्ष्टाचार से अवगत करवाते हुए जांच का आग्रह करूँगा।

Related Articles

Back to top button