चुरूताजा खबर

अधूरी सड़कों के काम को तत्काल पूरा करें – मेघवाल

कटानी रास्तों पर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने सोमवार को सुजानगढ़ स्थित अपने निवास पर लोगों के अभाव अभियोग सुने और जन सुनवाई में आई समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन एसएल इंदलिया से कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सड़क निर्माण के चल रहे कार्यों को त्वरित गति से पूरा करें। उन्होंने कहा कि सानिवि के कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। सरकारी राशि का इस प्रकार सदुपयोग होना चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। इस दौरान करेजड़ा गांव करेजड़ा, हेमासर, जिनरासर, ठरड़ा आदि गांवों के लोगों ने मंत्री से मिलकर कटानी रास्तों एवं सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार अमर सिंह को निर्देश दिए कि तत्काल अतिक्रमण हटाकर लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निष्पक्ष ढंग से की जानी चाहिए, ताकि शासन-प्रशासन का इकबाल जनता में बुलंद हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्यंत गंभीर है, इसलिए अधिकारीगण इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें।

Related Articles

Back to top button