झुंझुनू, एडीएम चंदन दुबे ने शनिवार को बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । एडीएम ने जिला अस्पताल के विभिन्न जांच केंद्र, होम्योपैथिक, लैबोरेट्री, गायनिक, ईएनटी, आई वार्ड, एमसीएच भवन, स्टोर, आईसीयू और इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली जिसमें सभी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस एवं आई कार्ड के साथ पाये गये ।
इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से भी कुशल क्षेम पूछी और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश झाझडिया एवं उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक एवं अवकाश पर जाने वाले चिकित्सकों के नाम नोटिस बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए जिससे मरीज को आसानी रहे । एडीएम दुबे ने चिकित्सकों को अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम के निजी सहायक जयप्रकाश शर्मा सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा ।