चुरूताजा खबर

एडीएम लोकेश गौतम ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

जिला स्तरीय समारोह को लेकर

चूरू, जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे और पूरी निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। एडीएम ने बिंदुवार चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समारोह से जुड़े सभी आयोजन गरिमापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित किए जाएं। सभी अधिकारीगण रूचि लेकर काम करें और सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें ताकि ऐनवक्त पर किसी भी प्रकार कि असुविधा न रहे। उन्होंने समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली एवं सफाई व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, आवागमन सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एडीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस को सवेरे 9.05 बजे पुलिस लाइन मैदान चूरू में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्चपास्ट एवं बैंड वादन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल का सन्देश पठन किया जाएगा। इसके बाद शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान एसडीएम निखिल कुमार, एसीईओ हरी राम चौहान, डीवाईएसपी इनसार अली, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ अशोक कुमार शर्मा, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ आनंद कुमार वर्मा, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत, डॉ गजेंद्र सक्सेना, डॉ हनुमान जयपाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अरविंद ओला, सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, लोहिया कॉलेज के डॉ हेमंत मंगल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button