ताजा खबरनीमकाथाना

मिलावटखोरों पर कसा प्रशासन ने शिकंजा

नीमकाथाना, दिवाली के त्यौहार पर मिलावट से लोगों की सेहत खराब न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज के आदेशों पर सोमवार को चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन की टीम ने कई जगह छापामार कर खाद्य पदार्थों जांच की एवं सैंपल लिए । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव की निगरानी में चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा श्री विनायक रेस्टोरेंट सुभाष मंडी, बालाजी स्वीट्स सब्जी मंडी, लालजी मिष्ठान भंडार सब्जी मंडी, प्रसाद मिष्ठान भंडार रामलीला मैदान, कान्हा रेस्टोरंट, जोधपुर मिष्ठान भंडार नीमकाथाना का निरीक्षण कर मिल्क केक, पनीर, मावा, बेसन के लड्डू, तेल तथा घी के नमूने लिये गये | जिसमे प्रसाद मिष्ठान भंडार पर 10 किलो गुलाब जामुन, 20 किलो रसगुल्ला, 15 किलो जलेबी तथा 10 किलो चीनी चाशनी दूषित होने के कारण नष्ट करवाई गई | जिला कलेक्टर ने खाद्य विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिये कि मिलावटी खाद्य पदार्थ किसी भी कीमत पर न बिकने पायें व साफ -सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाय। यह अभियान दिपावली पर्व तक अनवरत चलता रहेगा। जांच में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीकर की टीम के महमूद अली, मदन लाल बाजिया एवं नन्दराम मीणा ने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए ।

Related Articles

Back to top button