ग्रामीणों ने उठाई चंवरा चौकी में स्टाफ बढ़ाने और सरकारी वाहन देने की मांग
नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] क्षेत्र मे आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रेंज आईजी सीकर डीजीपी पुलिस मुख्यालय जयपुर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ईमेल भेज कर उदयपुरवाटी इलाके मे दुकानदारों के साथ हुई लूट की घटना का तुरंत खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मीणा ने कहा की इलाके में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। बिहार ओर यूपी जैसे हालत बन चुके है। विधान सभा क्षेत्र में आए दिन लूट डकैती चोरियां जानलेवा हमले महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं घटित हो रही है। मीणा ने कहा कि लूट और डकैती की यह पहली घटना नही है इससे पूर्व भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है। लगातार इलाके में बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बार बार सीएलजी की मिटिंगो मे सीसीटीवी कैमरों की मांग उठाई जा चुकी पर अब तक आठ गांवो के मुख्य बस स्टेंड चौफूल्या चौराहे पर केमरे तक नही लगाए गए। पुलिस चौकी में इतने लंबे इलाके के बावजूद मात्र एक पुलिस कर्मी और एक इंचार्ज है।पुलिस चौकी मे वाहन तक नही है।भगवान भरोसे चल रहे सुरक्षा के मायने में क्या खाक अपराधो पर अंकुश लगेगा। मीणा ने चेतावनी दी है की जल्द ही रणनीति तैयार कर इस पर लोगो को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।