चुरूताजा खबरशिक्षा

निर्धन बालकों की निःशुल्क व्यवस्थाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ

शिशु विकास यतन में शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क उपलब्ध हैं आवास एवं भोजन सहित समस्त व्यवस्थाएं

चूरू, क्षेत्र के निराश्रित, निर्धन एवं साधन विहीन बालकों के लिए एक अच्छी खबर है। कोलकाता के मानव सेवा संस्थान की ओर से सुजानगढ़ में संचालित शिशु विकास यतन में बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मानव सेवा संस्थान की ओर से संचालित शिशु विकास यतन में उनकी निःशुल्क शिक्षा, भोजन एवं पढाई की व्यवस्था है तथा पर्याप्त भवन के साथ-साथ बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था है तथा संस्थान का वातावरण भी अच्छा है। संस्थान में प्रवेश के लिए बालक का पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की रिपोर्ट, उसकी आर्थिक स्थिति एवं जरूरत के संबंध में होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों द्वारा आवेदन मानव सेवा संस्थान, लुहारा गाडा, सुजानगढ़ में जमा कराए जा सकते हैंंं अथवा वॉट्सएप भी किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मानव सेवा संस्थान, लुहारा गाडा, सुजानगढ़ में विजिट कर अथवा दूरभाष नंबर 8000549309, 9414400217 तथा 9331080000 पर संपर्क किया जा सकता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि संस्थान में प्रवेश लेने वाले बालकों को यहां निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा सुजानगढ़ में रहकर बारहवीं के बाद की पढाई यथा नर्सिंग, आईटीआई करने वाले जरूरतमंद बालकों को भी संस्थान की ओर से फीस के लिए आर्थिक सहायता, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button