प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने बताया
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रकिया शुरू हो गयी है। प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने बताया कि महाविद्यालय अब अपने नये भवन में सचालित हो रहा है, जिसमें कला वर्ग प्रथम वर्ष में 160 सीटें हैं। प्रवेश हेतु छात्राएं ई-मित्र से 9 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों से अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 13 जुलाई को किया जाएगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों का महाविद्यालय में सत्यापन करवा कर 18 जुलाई तक ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकती हैं। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 20 जुलाई से शुरू किया जाएगा।