चिकित्सा विभाग की ओर से बचाव रोकथाम के लिए की जाएगी गतिविधियां
चूरू, बदलते मौसम और बढ़ते तापमान का देखते हुए लू व तापघात से बचाव रोकथाम लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। राज्य में मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से गतिविधियां की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि लू व तापघात से बचाव व रोकथाम के लिए विभाग की ओर से राज्य सरकार की एडवायजरी के अनुसार गतिविधियां व कार्रवाई किए जाने के लिए सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि एन्टोमोलोजिकल सर्विलैंस के आधार पर एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां की जाएगी। वहीं एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट, सोर्स रिडक्शन के काम आने वाले स्प्रे पम्प, फोगिंग मशीन आदि उपकरणों की स्थिति तथा आवश्यक इन्सेक्टीसाइड की उपलब्धता, लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला औषधि भंडार के प्रभारी को मौसमी बीमारियों की दवाओं की सुनिश्चितता के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को भी आवश्यक दवाइयों की सुनिश्चितता के निर्देश दिए हैं।