ताजा खबरसीकर

अभिभाषक संघ लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष बने एडवोकेट चिरंजीलाल भूरिया

लक्ष्मणगढ़, अभिभाषक संघ लक्ष्मणगढ़ के हुए चुनाव में एडवोकेट चिरंजीलाल भूरिया अध्यक्ष चुने गए। यहां हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में एडवोकेट चिरंजीलाल भूरिया को 53 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट नदीम बारी को 39 मत मिले तथा एडवोकेट भूरिया 14 वोटों से चुनाव जीत कर अध्यक्ष चुने गए। एडवोकेट भूरिया इससे पहले भी दो बार वर्ष 2016 व 2018 में एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में लक्षमनगढ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए एडवोकेट भूरिया के लक्षमनगढ में एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने 83 दिन की हड़ताल की जबकि तीन दिन तक अनशन भी किया तथा लक्ष्मणगढ़ में एडीजे कोर्ट की घोषणा हुई थी ।

Related Articles

Back to top button