अभिनंदन समारोह में विधायक अभिनेश महर्षि ने भी की शिरकत
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति रतनगढ के त्रिवार्षिक चुनाव मेंएडवोकेट जयाकांत बींवाल निर्विरोध रूप से अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। अभिनंदन समारोह में विधायक अभिनेश महर्षि, सन्तोष बाबू इन्दौरिया, भजनलाल इन्दौरिया, रामगोपाल इन्दौरिया, गोपीकृष्ण भगेलेवाला, जगमोहन हारित, गौतम महर्षि, कैलाश आत्रेय, सुरेन्द्र हारित, पूर्व अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद हारित, वर्तमान अध्यक्ष जयाकांत बीवांल मंचस्थ थे। निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार इन्दौरिया ने बताया कि समाज हित में सर्व सम्मति बनाते हुए गौतम महर्षि,शशि कुमार गौड़, युधिष्ठिर गौड़ ने अपने नाम वापस ले लिए, जिससे जयाकांत बींवाल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि अभिनेश महर्षि ने कहा कि सर्व सम्मति से किया गया निर्णय समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करता है । विधायक ने बद्रीप्रसाद महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से समाज के युवाओं के शिक्षा क्षेत्र में कार्ययोजना हेतु 11 लाख रुपए देने की घोषणा की । विशिष्ट अतिथि सन्तोष बाबू इन्दौरिया ने सर्व सम्मति के निर्णय का स्वागत कर सभी का आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जो दायित्व दिया गया है, उसका मैं शुद्ध अंतःकरण से निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए सभी को साथ लेकर सम्पूर्ण समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करुंगा । मंचासीन अतिथियों ने पूर्व अध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों के लिए एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट किया। गौतम महर्षि को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर वासुदेव चाकलान, सुरेन्द्र इन्दौरिया, लक्ष्मीनारायण वैध, बनवारीलाल हरितवाल, षणमुखम सांकृत्य , परमेश्वर आत्रेय, जगदीश धर्ड़ रामौतार शर्मा भानु प्रकाश इन्दौरिया,पवन पंचलगिया जगदीश साखौलिया राजकुमार महर्षि, अरविंद इन्दौरिया, कन्हैयालाल चौमाल, महावीर सिवांल गिरधारी लाल इन्दौरिया, सुशील इन्दौरिया, विष्णु धर्ड़, निलेश इंदौरिया,निर्मल हारित सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संचालन नरेंद्र सांकृत्य ने किया।