उदयपुरवाटी बार संघ चुनाव हुए संपन्न
उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित तहसील परिसर में स्थित बार संघ कार्यालय में बार संघ के चुनाव संपन्न हुए। जानकारी के अनुसार कुल मतदाता 75 में से 72 वोट पोल हुए थे। जिनमें अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट मेघराज सैनी को 47 वोट एवं एडवोकेट हनुमान सिंह को 25 वोट मिले। मत गणना के बाद एडवोकेट मेघराज सैनी को 22 वोटों से विजय घोषित किया गया। बार संघ सचिव पद पर एडवोकेट विक्रम सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट हंसराज कबीर निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेघराज, सचिव विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष हंसराज कबीर का पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सभी बार संघ सदस्यों ने मिठाई खिलाकर तथा पटाखे चलाकर खुशी मनाई। इस दौरान एडवोकेट रामनिवास सैनी, एडवोकेट ममता चौधरी, एडवोकेट हनुमान गुर्जर, एडवोकेट राजेंद्र कुमावत, एडवोकेट रामनिवास मिटावां, एडवोकेट जतन किशोर सैनी, एडवोकेट जयपाल सिंह, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, एडवोकेट मदन धायल, एडवोकेट प्रवीण सैनी, एडवोकेट हरलाल सैनी, एडवोकेट जगदीश सैनी, एडवोकेट मुकेश सैनी, एडवोकेट जितेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी, एडवोकेट हंस कुमार शर्मा, एडवोकेट श्रीकांत पारीक, एडवोकेट बृजमोहन सैनी, एडवोकेट सुमेर मीणा, एडवोकेट रणवीर सिंह, एडवोकेट कैलाश वर्मा, एडवोकेट सुभाष भाकर, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद, एडवोकेट विजेंद्र सोनी, एडवोकेट आनंद सिंह शेखावत, एडवोकेट द्वारका प्रसाद, एडवोकेट फारूक, एडवोकेट भंवरलाल सैनी, एडवोकेट बनवारी लाल सैनी, एडवोकेट बनवारी लाल चौधरी, एडवोकेट बीरबल सैनी, एडवोकेट अशोक स्वामी, एडवोकेट छतिश स्वामी, एडवोकेट विद्याधर गिल, एडवोकेट अशोक मीणा, एडवोकेट रविंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट शिशपाल सैनी, पूनम सिंह मुंशी राकेश कुमावत, मुंशी भगवान राम सैनी साहित्य बार संघ के वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।