झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में न्यायालय खुलवाने के लिए अधिवक्ताओं ने आंदोलन को किया तेज

अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर और झुन्झुनूं में अधिकारियों से की मुलाकात

झुंझुनू, एमजेएम कोर्ट खुलवाने के लिए उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ में धरने पर बैठे वकीलों ने आज बृहस्पतिवार को आंदोलन को गति देते हुए तेज कर दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान बताया कि सूरजगढ़ अभिभाषक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला सैशन न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के नाम वित्तीय स्वीकृति दिलवाई जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर उमरदीन खान से मुलाकात कर सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट संदीप मान, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, मनोज डिग्रवाल, राजेश चिरानियां, एडवोकेट राजेश ठोलिया आदि शामिल रहे। धरने पर बैठे धर्मपाल गाँधी ने बताया कि अभिभाषक संघ सूरजगढ़ का दूसरा प्रतिनिधिमंडल जयपुर में गाँधी दर्शन समिति के डायरेक्टर बृजमोहन शर्मा से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर जल्द ही वित्तीय स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता चिरंजीलाल सैनी से मुलाकात कर सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने के संबंध में वार्तालाप की, उन्होंने तुरंत अपने लेटर पैड से मुख्यमंत्री के नाम वित्तीय स्वीकृति जारी करने के संबंध में पत्र लिखा और मदद करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट सोमवीर खिंचड़, एडवोकेट भारत भूषण, एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, एडवोकेट नवीन सैनी आदि शामिल रहे। आज धरना स्थल पर एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, एडवोकेट हवासिंह चौहान, हिम्मत एनजीओ के अध्यक्ष राजेंद्र सिहाग, सचिव सुरेश कुमार दानोदिया, राजेश कुमार योगी, कृष्णपाल सिंह, रघुनाथ चेजारा, एडवोकेट संजू तंवर, राकेश वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सचिन नारनौली, विजेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, विनोद सैनी, आनंद शर्मा, कृष्ण सैनी, विमल सैनी, परमेश्वर लाल, नंदलाल स्वामी, पंकज खिंचड़ आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button